
जागो युवा सेवा संस्थान ने 16वें बुधवार पर भी सफाई अभियान जारी
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा-सिटी रिपोर्टर


आजमगढ़। समाजसेवियों के सिद्धांतों पर चोट करते हुए जागो युवा सेवा संस्थान के युवाओं ने 16वें बुधवार पर भी सफाई अभियान जारी रखा। अभी तक बहुतेरे कह रहे थे कि यह सफाई अभियान चुनावी छलावा है लेकिन जेवाईएसएस के युवाओं ने मतदान के दिन बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित पूर्वा के गांधी के नाम से ख्यातिलब्ध क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बाबू विश्राम राय की प्रतिमा की साफ सफाई कर गंदगी पर वार के क्रम को जारी रखा। इस दौरान संयोजक विनीत सिंह रीशू व पवन कुमार सिंह ने कहा कि हमने अपने दम पर संगठन खड़ा किया महज स्वच्छता अभियान को परवान चढ़ाने के लिए। हमारे साथ के युवाओं ने प्रत्येक बुधवार को सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र है। ऐसे में उन्होंने सभी से अपील किया कि आजमगढ़ अपना शहर है इसलिए इसकी स्वच्छता का जिम्मा भी हमारे कंधो ंपर है और जेवाईएसएस शहर की शान के प्रति कभी भी कमी नहीं आने देगा। इस अवसर पर विवेक सिंह, संदीप सिंह, धर्मेन्द्र यादव, रितेश सिंह, सुजीत सिंह, सौरभ सिंह, पवन यादव, नंदलाल चैहान, शाहिद आलम, सुजीत, शफीक अहमद, बिहारी लाल सहित आदि युवा साथी मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.