
जहरखुरानों ने युवक को लूटा, रिपोर्ट दर्ज
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा-सिटी रिपोर्टर


आजमगढ़। रेल यात्रा पूरी कर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे युवक को वहां अचानक पहुंचे वाहन सवार लोगों ने मददगार बन उसे अपने वाहन में बैठा लिया। रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन सवार जहरखुरानों ने युवक को लूट लिया। चेतना लौटने के बाद पीड़ित ने गुरुवार को रानी की सराय थाने में अज्ञात वाहन चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के गहु नी ग्राम निवासी संतन गोंड पुत्र स्व. पोल्हावन जीविकोपार्जन के लिए गैर प्रांत में रहता है। गत 17 अक्टूबर की सुबह वह रेल यात्रा पूरी कर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरा। स्टेशन के समीप स्थित ओवरब्रिज के पास वह घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान चारपहिया वाहन से आए चालक सहित तीन लोगों ने उसे यह कहकर अपने वाहन में बैठा लिया कि हमें भी मेंहनगर की ओर जाना है। उनकी बातों में आकर संतन वाहन में बैठ गया। रेलवे स्टेशन पर ही चालक सहित तीन लोगों ने संतन को बहाने से नशीला खाद्य पदार्थ खिला दिया। कुछ ही देर बाद संतन अचेत हो गया। इसके बाद वाहन सवार जहरखुरानी गिरोह के सदस्य अचेत सन्तन के पास मौजूद 5500 रुपये व सामान से भरा बैग समेटकर अचेत व्यक्ति को सड़क के किनारे छोड़ फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर रानी की सराय थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
You must log in to post a comment.