आजमगढ़| सरायमीर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में नारी सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाने के दिशानिर्देश पर तीसरे दिन छात्राओं को जागरूक करने के लिए थानाध्यक्ष सरायमीर राम नरेश यादव क्षेत्र के ग्राम खान काह के पब्लिक गर्ल्स कॉलेज पहुंचकर महिला सशक्तीकरण पर लड़कियो /महिलाओ को उनका अधिकार बताते हुए कहा आप सभी छात्राओं एवं महिलाओं को स्वयं सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए थानाध्यक्ष ने प्रशासन के नारी सुरक्षा के लिए दिए गए डायल 100, 1090, 8001800181 नम्बर और थाने का 945440292 को बताते हुए कहा कि किसी प्रकार के खतरा समय सीधे पुलिस को सूचना दें उत्तर प्रदेश की पुलिस बीना भेदभाव हर जाति एवं धर्म के महिलाओं की सुरक्षा के लिए तात्पर्य है । इस अभियान में कालेज की लगभग 400 छात्राएं उपस्थित रही ।
You must log in to post a comment.