
चेहल्लुम का निकाला गया जुलूस
रिर्पोट- कलीम आजमी-मुबारकपुर
आजमगढ़। रेशमी नगरी मुबारकपुर में जुलूसे अरबईन 20 सफर इमाम बारगाहे हुसैनी शाह मोहम्मद पुर के सहन मे जेरे एहतेमाम अन्जुमनमासूमिया रजिस्टर्ड के तत्वाधान मे चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया । जिसमे जाकिर अहलेबैत आलीजनाब मौलाना मिर्जा फरहत अब्बास साहब किबला सहारनपुर और मौलाना आफाक आलम साहब किबला सिरसी मुरादाबाद तथा मौलाना इरफान अब्बास साहब किबला इमामेजुमा मुबारकपुर और सय्यद कसीम आजमी ने कर्बला मे इमामे हुसैन ( अ.स ) और उनके अस्हाब पर हुए जुल्म के बारे मे अजादारों को बताया और उन्होंने इमाम के चालीसवें पर इमाम जमाना की खिदमत मे ताजियत पेश किया । मौलाना सय्यद कसीम आजमी साहब ने कहा कि सारी दुनिया जानती है कि इमाम हुसैन व उनके परिवार वालों के उपर कितना जुल्म हुआ था जैसे ही मौलाना मिर्जा फरहत अब्बास साहब ने कर्बला पर हुए जुल्म पर जिक्र किया लोगों की आखें नम हो पडी और लोग फफक फफक के रोने लगे इस चेहल्लुम मे कई अन्जुमनों ने भाग लिया और अपने अपने अन्दाज मे नौहा पेश किया जिसमें मुख्य रुप से अन्जुमन मासूमिया रजिस्टर्ड , अन्जुमन अन्सारे हुसैनी आदि अन्जुमनों ने हिस्सा लिया ।
You must log in to post a comment.