
चकिया चक मुर्तुजा गांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रिर्पोट- विनोद सिंह सोनू
आजमगढ़| फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में निलंबित कोटे को निरस्त कर नई दुकान के आवंटन की मांग को लेकर क्षेत्र के चकिया चक मुर्तुजा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नई दुकान के चयन करने की मांग की। ग्रामीण संपूर्ण समाधान दिवस पर सैकड़ों की संख्या में बैनर-पोस्टर हाथ में लिए तहसील पर पहुंचकर कोटे को निरस्त कर नई दुकान के चयन की मांग करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार पहुंच वाले व्यक्ति हैं। जांच के नाम पर अधिकारी ग्रामीणों को बिना सूचना दिए कोटेदार से मिलकर चले जाते हैं। इसमें आपूर्ति विभाग के लोगों की मिलीभगत है। ग्रामीणों का कहना है कि जांच अधिकारी गांव में आने से पहले ग्रामवासियों को सूचित करें। गांव में जांच कर ग्रामवासियों का बयान दर्ज कर दुकान निरस्त करें। इस दौरान एसडीएम कक्ष से बाहर आकर ग्रामीणों की बात सुनी। एसडीएम ने तहसीलदार और पूर्ति निरीक्षक को जांच का आदेश दिया। साथ ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर रामचेत, बंसराज, छोटेलाल, विमला, सुमन, प्रमिला आदि रहे।