
गाँधी शताब्दी पीजी कालेज-अध्य्क्ष पद पर 4, महामंत्री पद पर 2 ने किया नामांकन
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-संतोष मिश्रा-बूढ़नपुर
आज़मगढ़| गाँधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महा विद्यालय कोयलसा में आज छात्र संघ का नामांकन पूरे गहमा गहमी के साथ संपन्न हुआ।पर्चा वितरण सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक हुआ।उसके बाद 12 बजे से 2 बजे तक नामांकन हुआ 3 बजे से पर्चो की जांच हुई।जिसमें अध्य्क्ष पद पर चंद्रकला यादव बी0ए0 भाग 1 प्रेमलता यादव बी0 ए0 भाग 3 सर्वेश यादव बी0 ए0 भाग2रविशंकर तिवारी बी0 ए0 भाग2 महामंत्री पद पर अवनीश सिंह,बी0ए0भाग2 शनि गुप्ता बी0ए0 भाग1 उपाध्यक्ष पद पर यमुना कुमार बी0ए0भाग2 तन्मय त्रिपाठी बी0ए0 भाग1 कला संकाय पद पर अमित सिंह एम0 भाग 2 ने पर्चा दाखिल किया।सी0 ओ0 बूढ़नपुर श्याम नरायण, ने बताया कि सारे प्रत्याशी व समर्थकों को 1 लाख रुपए के मुचलकों के लिए पाबंद किया गया है। सारे लोगो को नोटिस पहुंचा दी गयी है।पर्चो की जांच में अध्य्क्ष पद पर सर्वेश यादवबी0ए0 भाग2 की ज्यादा उम्र होने की वजह से पर्चा निरस्त कर दिया गया।वही महामंत्री पद पर शनि गुप्ता बी0ए0 भाग1की कम उम्र होने पर्चा निरस्त कर दिया गया।वही कला संकाय पद पर अमित कुमार सिंह एम0 ए0 भाग की ज्यादा उम्र होने की वजह से निरस्त कर दिया गया है।चीफ प्राक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि लिंग दोह की समितियों के सिपारिसो के नियमानुसार पर्चो की जांच करायी गयी है।इस मौके परउ प्राचार्य डॉ0 उमा शंकर सिंह,डॉ0जयप्रकाश मिश्रा, डॉ0 नरेन्द्र नाथ यादव,डॉ0रमेश पाण्डेय, दुष्यंत त्रिपाठी, दिनेश पाण्डेय,डा0 श्याम बृक्ष मौर्य, डॉ0 अमित मिश्रा,डॉ0रणविजय मिश्रा उपजिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी,एस0ओ0कप्तानगंज ज्ञानेश्वर मिश्र,एस0 तहबरपुर विकास पाण्डेय,चौकी इंचार्ज राजनारायण यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
You must log in to post a comment.