
क्षत विक्षत मिला अधेड़ का शव,नहीं हो सकी मृतक की शिनाख्त
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-सोनू पंडित-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सुराइ गांव से गुजरने वाली रेल पटरी पर बुधवार की सुबह 48 वर्षीय अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की क्षत विक्षत लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी स्थानीय लोगों द्वारा अनुमान लगाया गया कि संभवता रात में अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया होगा। मृतक के शरीर पर सरदार शर्ट व नीले रंग की पैंट मौजूद थी पहचान में सफलता ना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी रूम भेज दिया बुधवार की शाम तक मृतक की पहचान संभव नहीं हो सकी थी।
You must log in to post a comment.