
कौशल विकास मिशन-15 से 21 दिसम्बर तक मिशन स्थापना समारोह मनाया जायेगा
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़| जि
उन्होने बताया कि कौशल विकास जागरूकता रैली दिनांक 15 दिसम्बर 2017 को कलेक्ट्रेट से चल कर आईटीआई पर समाप्त होगी। इस रैली में कौशल विकास मिशन तथा राजकीय आईटीआई/पाॅलिटेक्निक के वर्ततमान तथा भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग करेगंे तथा रैली के दौरन प्रतिभागियों की एकरूपता सुनिश्चित करेन हेतु वर्दी मंे आना अनिवार्य है। उन्होने इस रैली को सफल बनाने के लिए एमआईएस मैनेजर धीरज सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कील डवलेवपमेण्ट की महत्ता पर जागरूकता का प्रचार-प्रचार हेतु विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्र/छात्राओं को बताना सुनिश्चित करंे। जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनिराम यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक एवं होर्डिग तथा मोबिलाईजेशन शिविर का आयोजन कर जनपद मे कौशल विकास के महत्व के सम्बन्ध में जागरूकता का विस्तार कराना सुनिश्चत करें। इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य अरविन्द उपाध्याय सहित प्रशिक्षण प्रदाता प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
You must log in to post a comment.