
कौमी एकता सम्मलेन में दिया भाईचारे का संदेश
आजमगढ़-डेस्क- रिपोर्ट- कलीम आज़मी- मुबारकपुर
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में आल इण्डिया कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे जमियत उलमा-ए-हिन्द के जनरल सिक्रेटी महमूद असअद मदनी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता पर बल दिया। वही विशिष्ट अतिथि कांगे्रस के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया कहा कि ये वही लोग है जो कुछ साल पहले आजमगढ़ जैसे जगह को आतंकगढ़ का नाम दिया। यहां आये लाखो लोग आज कौमी एकता का मिसाल बने है और यहां उठी आवाज नागपुर और दिल्ली तक पहुंचेगी। नफरत फेलाने वालो कभी सफल नहीं होगे। वही आयोजक फैसल नईम ने कहा कि कौमी एकता सम्मेलन में पहुंचे अतिथियो के माध्यम से हम ये संदेश देना चाहते है कि इस मुल्क में रहने वाले सभी बाशिन्दे भाईचारे के साथ रहते है। सभी एक दूसरे का ख्याल रखते है। इस मौके पर लाखो की तादात में लोग मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.