
राम दुलार राजभर का स्वागत करते सपा नेता
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम दुलार राजभर का स्वागत
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को रामदुलार राजभर का पार्टी के कार्यकर्ताओं व राजभर समाज ने सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने पर जोरदार स्वागत किया। संचालन रामजीत राजभर ने स्वागत गीत कर किया।
स्वागत से अभिभूत रामदुलार राजभर ने कहाकि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझे राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया है उनका मैं आजीवन आभारी रहूंगा। आगे उन्होने कहाकि सपा ने जितना राजभर समाज के उत्थान के लिए काम किया उतना किसी किसी नहीं सोचा। आज उन्होने मुझे राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाकर पुनः े राजभर समाज को गौरवान्वित किया है। सपा ही राजभर समाज की सच्चा साथी है। राजभर समाज को सचेत करते हुए कहाकि हमारा राजभर समाज एक आर्थिक व राजनैतिक रूप से दबा कुचला समाज हे और इसे किसी सहारे की जरूरत है ओर सपा से कोई अच्छा सहारा नहीं मिल सकता। उन्होने कहाकि समाजवादी पाटी्र ही हमारे राजभर समाज को विकास की नई दिशा दे सकती हे।
इस दौरान दुर्गा प्रसाद यादव ने कहाकि रामदुलार राजभर को सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत कर राजभर समाज सहित पार्टी के हित में बड़ा सराहनीय कार्य किया है। इससे राजभर समाज और पार्टी दोनों को दोहरा लाभ मिलेगा।
जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहाकि सपा ने राजभर समाज को मुख्य धारा में लाने का काम किया था लेकिन अब वर्तमान सरकार नजर अंदाज कर रही हें।
इस मौके पर विजय यादव ब्लाक प्रमुख, रामअधार राजभर, एसके सत्येन मीडिया प्रभारी, सुरेश राजभर, ओमप्रकाश राजभर, गोपाल राजभर, हकीम बेग, ओपी चैधरी, राममूर्ति राजभर, विनोद राजभर, रामअवध, डा रमेश राजभर, हरिराम, मुकेश राजभर, सहबीर राजभर, सूरज राजभर, विजय शंकर राजभर, अखिलेश राजभर, बल्ली राजभर, मुन्नर राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.