
किसान आंदोलन: इमरजेंसी एप लॉन्च करेगी किसान सोशल आर्मी, मिलेगा किसान आंदोलन का हर अपडेट
दिल्ली के टीकरी बॉर्डर किसान आंदोलन स्थल पर दो दिन के अंदर किसानों के लिये एक इमरजेंसी एप लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। यह एप सभी किसानों के फोन में होगा, जिसपर कई किलोमीटर तक फैले आंदोलन की हर अपडेट किसी भी किसान के फोन से डाली जा सकेगी।
धरना स्थल पर धीमी इंटरनेट सेवा के कारण किसानों को हो रही परेशानी से निपटने के लिए किसान सोशल आर्मी ने यह इमरजेंसी एप लॉन्च करने की योजना बनाई है। शनिवार को एप की लॉन्चिंग को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होनी है।
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से शुक्रवार को इस एप लॉन्चिंग की जानकारी दी गई है। किसानों के मुताबिक यह एप बेहद कम एमबी का होगा। जो धीमे इंटरनेट सेवा में भी आसानी से काम करेगा। इस पर लोकेशन व आस पास में हुई घटना की फोटो अपलोड की जा सकेगी।
किसानों ने कहा कि पहले तो टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बिल्कुल बंद थी। लेकिन अब बेहद धीमी गति से ही सही, इंटरनेट दोबारा शुरू हो गया है। लेकिन अभी अधिकतर किसानों के फोन में इंटरनेट चलाने को लेकर तकनीकी समस्या आ रही है।
You must log in to post a comment.