किराया मांगने पर दबंग ने परिचालक को मारी गोली,लापरवाही पर जीयनपुर कोतवाल लाइन हाजिर


आजमगढ़। रोडवेज बस से यात्रा कर रहे नशे में धुत युवक ने किराया मांगने पर बस परिचालक को गोली मार दी। गोली परिचालक के जांघ में लगी। घटना के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गया। वारदात जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बागखालिस बाजार के पास गुरुवार की करीब 10.30 बजे हुई बताई गई है। घायल परिचालक का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार को जीयनपुर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया।
इलाहाबाद जनपद के मुंगरा बादशाहपुर डिपो की बस गुरुवार की शाम गोरखपुर से यात्रियों को लेकर इलाहाबाद के लिए रवाना हुई। रात करीब 10.30 बजे उक्त रोडवेज बस जीयनपुर कस्बे में पहुंची। तभी स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के पास बस रुकने पर वहां वाहन के इंतजार में खड़ा नशे में धुत युवक बस में चढ़ गया। कस्बे से बाहर निकलने पर बस के परिचालक मनीष मिश्र (22) ने जब यात्री से किराया मांगा तो उसने इंकार कर दिया। इस बात को लेकर यात्री व परिचालक में बहस होने लगी। परिचालक ने बाग खालिस बाजार के पास बस रुकवा दिया और यात्री को उतरने के लिए कहा। युवक बस से उतरकर अपने पास रखे असलहे को निकाला और परिचालक पर फायर झोंक दिया। गोली उसके जांघ में लगी और यह देख बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गया। बस के चालक चंद्रशेखर पाल ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस के 100 नंबर डायल पर दी। घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल परिचालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर देर रात उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल परिचालक मनीष मिश्र प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना अंतर्गत भवानीगढ़ का निवासी बताया गया है। इस मामले में बस के चालक चंद्रशेखर पाल निवासी ग्राम बेहदौर थाना फत्तनपुर जिला प्रतापगढ़ की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ हत्या प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार को लापरवाही के आरोप में जीयनपुर कोतवाल मंजय सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर इंस्पेक्टर मुनीष चैहान को जीयनपुर कोतवाली का पदभार सौंपा गया है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है।
You must log in to post a comment.