
कार्निया ट्रांसप्लांटेशन का आज़मगढ़ में खुला पहला हास्पिटल,डा0श्रवण यादव करेंगे कार्निया का ट्रांसप्लांट
रिपोर्ट-यशपाल सिंह
अगर आप कार्निया प्रत्यारोपण कराना चाहते है तो घबराइए मत अब यूपी में वाराणसी गोरखपुर लखनऊ सहित कई बड़े महानगरों का सफर नहीं तय करना होगा | अब आपको ये सुविधा आजमगढ़ में ही मिल जाएगी | आजमगढ़ के करतालपुर बाईपास पर स्थित आई केयर हॉस्पिटल में डाक्टर श्रवण यादव आपके कार्निया का ट्रांसप्लांट कर देंगे | यूपी गवर्नमेंट द्वारा आजमगढ़ के इस अस्पताल को (HOTA ) यानी ह्यूमन ऑर्गेन ट्रांसप्लांटेशन एक्ट के तहत मान्यता प्रदान कर दी गयी है | आजमगढ़ के सीएमओ डाक्टर ए के मिश्रा ने शनिवार को इस अस्पताल में इस सुविधा का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया और कहा कि आजमगढ़ ,मऊ बलिया व् आसपास के जनपदों में कार्निया प्रत्यारोपण का ये पहला अस्पताल है अब यहाँ के लोगो को बाहर जाने की जरुरत नहीं है |इस सुविधा पर डाक्टर श्रवण को आईएम ए आजमगढ़ ने बधाई दिया है | डाक्टर ए के मिश्रा ने कहा कि कार्निया ट्रांसप्लांट के लिए आई बैंक से कार्निया लेना होता है | आई बैंक वाराणसी,गोरखपुर लखनऊ में है | मान्यता मिलने के बाद आजमगढ़ के इस अस्पताल को इन आई बैंकों से कार्नियाआसानी से मिल जायेगी |
अस्पताल में कार्निया ट्रांसप्लांट यूनिट के उद्घाटन के बाद आई केयर हास्पिटल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर श्रवण यादव ने विस्तार से कार्निया ट्रांसप्लांट के बारे में बताया | कहा कि ये एक जटिल बीमारी है जो प्रायः शुरुआती दौर में मरीज की लापरवाही से होती है और अंत मे इसका ट्रांसप्लांट ही कराना पड़ता है ।
You must log in to post a comment.