
कलश यात्रा महारूद्र एंव शतचण्डी महायक्ष शुरू
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़ जिले जहानागंज थाना क्षेत्र के समेंदा गांव में महारूद्र एंव शतशंडी महायक्ष का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व राज्य सभा सांसद यशवंत सिंह और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष सिंह समंेदा ने पूजन-अर्चन के साथ किया। कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाओ और पुरूषो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथी घोड़े और जयकारो के उद्घोष के साथ कलश यात्रा के साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत हो गई। बतादे कि महारूद्र एवं शतचण्डी महायक्ष में प्रतिदिन हवनकुण्ड की फेरी के साथ ही प्रवचन का आयोजन किया गया जो 19 दिसम्बर को भंडारे के साथ समाप्त होगा।
You must log in to post a comment.