
करेंट लगने से 13 वर्ष लड़के की मौत
पूर्वांचल डेस्क :- रिपोर्ट मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के मोहल्ला महाजनी टोला में बैट मिंटल खेल रहे 13 वर्षीय युवक की बिजली करेंट से लगने से मौत। जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा सरायमीर के मोहल्ला महाजनी टोला निवासी हबीब 13 पुत्र सहजाद बीती रात लगभग दस बजे अपने घर ग्राउंड में साथियों के साथ बैट मिंटल खेल रहा था। ग्राउंड मे रोशनी के लिए लगे पोल खेलते हुए हबीब का पोल में सट गया। उसको बिजली करेंट का झटका लगा जिससे वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगा जब तक उसके साथी कुछ समझ पाते और परिवार के लोग आते मौके पर ही मौत हो गई । हबीब के मौत की खबर सुनते ही पूरे मोहल्ला में गम में डूब गया । मृतक मदरसतुल इस्लाह में कक्षा दो का छात्र था। हबीब के मौत पर मदरसा भी एक दिन का अवकाश कर मृतक के आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।
You must log in to post a comment.