
करंट लगने से पालिका कर्मी की मौत
पूर्वांचल डेस्क देवरिया :- करंट की चपेट में आने से नगर पालिका कर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिवारवाले रो-रो बेहाल थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारवालों को सौंप दिया। सदर कोतवाली इलाके के रहने वाला लियाकत अली (50) नगर पालिका परिषद देवरिया में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। रविवार को वह मोटर बनवा कर वह घर गए और बिजली के तार से मोटर को जोड़ ही रहे थे कि करंट की चपेट में आ गए। उसके चिल्लाने पर परिवार के सदस्य दौड़कर पहुंचे और किसी तरह से उसे करंट से अलग किया। परिवार के लोग आनन-फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवारवालों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी खैजुननिसा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक लियाकत के तीन बेटे इरफान, इस्तखार और गयासुद्दीन हैं। जिला अस्पताल प्रशासन की सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
You must log in to post a comment.