
कंधरापुर में चलती कार में लगी आग मची अफरा-तफरी
NH 233 पर चलती कार में लगी आग
आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में एनएच 233 पर जा रही एक नैनो कार में अचानक आग लग गई | जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई कार चालक ने गाड़ी खड़ी कर किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई जिससे एनएच 233 पर वाहनों का आवागमन रुक गया | बताया जा रहा है कि गाड़ी अतरौलिया से आजमगढ़ की तरफ आ रही थी यह कार जैसे ही कंधरापुर कस्बे से यूनियन बैंक की तरफ आगे बढ़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई जिसके बाद कार चालक किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई कार धू धू कर जलने लगी किसी तरह से आग पर लोगों ने काबू पाया | कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं..
You must log in to post a comment.