
आजमगढ़-हत्या खुलासा-भाई ही निकला हत्यारा
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी- सिटी रिपोर्टर
बतादे कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के महरूपुर गांव के रहने वाले सिनोद यादव का जहानागंज थाना क्षेत्र के सरैया गांव की रहने वाली एक विवाहित महिला के साथ नाजायज संबध था। अक्सर हत्यारोपी अपनी प्रेमिका से समाज से छिपकर मिला करता था। 7 नवम्बर को भी अपने छोटे भाई मृतक संतोष यादव को बाइक पर बैठाकर अपने प्रेमिका से मिलने के लिए शहर कोतवाली क्षेत्र के सखिया गांव पहुंचा था। बड़े भाई की कारस्तानी को छोटे भाई ने देख लिया। किसी और को पता न चले इसके लिए बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए डायल-100 पर फोन कर हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी महिला के पति को फंसाने के लिए मनगढ़त कहानी रची और पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया कि उसे तांत्रिक ने हत्या वाली जगह बताई। पुलिस ने सिनोद को लेकर पूछताछ शुरू की तो सारे सच सामने आ गया। पुलिस की इस कामयाबी से खुश होकर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने वर्कआउट करने पर पुलिस टीम को 5 हजार का ईनाम देने की घोषणा की।
You must log in to post a comment.