
आजमगढ़-सेंटर दूर होने से छात्रों में घबराहट, प्रमुख स्कूल सूची से बाहर
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-बृज भूषण रजक-तहसील -मेहनगर
आजमगढ़ : जिस परीक्षा केंद्र को संकलन केंद्र बनाया जाता है, कभी उसमें अनियमितता न मिली हो, उस परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका इंटर कालेज, निस्वां इंटर कालेज व अग्रसेन इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। यह कारनामा इस वर्ष ऑनलाइन परीक्षा केंद्र की लिस्ट आने पर हुआ है। इसके अलावा कई ऐसे भी विद्यालय हैं जो मानकों को पूरा नहीं करते हैं फिर भी उन्हें केंद्र बना दिया गया है। कई विद्यालय का सेंटर 40 से 60 किलोमीटर बना दिया गया है तो बालिकाओं के सेंटर में भी 10 से 15 किमी की दूरी बनाई गई है। इसे लेकर शिक्षक, छात्रों व अभिभावकों की नींद उड़ गई है।
जनपद में कुल 295 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसकी सूची डीआइओएस कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। इस बार 2 लाख 62 हजार 28 छात्र परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल में 1,49,166 व इंटरमीडिएट में 1,13,562 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार परीक्षा केंद्र ऑनलाइन बनाया जाना था। इसकी वजह से परीक्षा केंद्र निर्धारण में लेट भी हुआ। गुरुवार को 295 परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी गई। इसमें तमाम अनियमितताएं निकलकर जहां सामने आईं हैं वहीं मानकों की धज्जियां उड़ा दी गई हैं। यही नहीं कई विद्यालयों को डिबार घोषित किया गया था लेकिन इसके बावजूद इन्हें केंद्र बना दिया गया है। एमआरडी इंटर कालेज हरई इस्माइलपुर को 60 किलोमीटर दूर स्थित देवारा में गोड़ियाना सेंटर बनाया गया है। गोपीनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहींपुर कुजियारी को 20 किमी दूर गंगा प्रसाद इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा कई नए विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बना दिया गया है जो मानकों को पूरी तरह से पूरा नहीं करते हैं। तमाम ऐसे विद्यालय हैं जो पिछले कई साल से लगातार केंद्र बनते आ रहे हैं लेकिन उनको भी सूची से बाहर कर दिया गया है। छात्राओं को भी परीक्षा के लिए 12-12 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा। शुक्रवार को डीआइओएस कार्यालय पर विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। सभी लोग आनलाइन परीक्षा केंद्र की भर्त्सना कर रहे थे। लिस्ट देखने वालों की भीड़ लगी रही।
परीक्षा केंद्रों में होगा संशोधन : डीआइओएस
आजमगढ़ : जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सारे सेंटर ऑनलाइन किए गई र्ह। इसमें तमाम गड़बड़ियां मिल रही हैं। प्रमुख सेंटर जीजीआईसी अग्रसेन व व निस्वां कालेज को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसके लिए 20 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। डीएम के नेतृत्व में गठित जनपदीय कमेटी की तरफ परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया जाएगा। डिबार दो केंद्र परीक्षा केंद्र बने हैं। इन्हें बाहर किया जाएगा।
You must log in to post a comment.