
आजमगढ़ में भी खुला भारत का भरोसेमंद ज्वैलर्स तनिष्क का शो रूम
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़। भारत का सबसे भरोसेमंद ज्वैलर्स टाटा का तनिष्क आज आजमगढ़ में भी खुल गया। यह शोरूम नरौली चैराहे के पास खुला। आजमगढ़ में अपनी तनिष्क ने शोरूम ज्वैलरी रिटेलिंग में एक और उल्लेखनिय कदम उठाया है। यह तनिष्क के नेटवर्क का 234वां शो रूम है। शोरूम के संचालको का दावा है कि यह आभूषण प्रेमियो के लिए उत्कृष्ट, पारम्परिक और आधुनिक गहने उपलब्ध करायेगा।
नये शोरूम का उद्घाटन टाइटन कम्पनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भास्कर भट्ट ने किया। श्री भट्ट ने कहा कि तनिष्क आभूषण उद्योग जगत में हमेशा नई उचाईया तय करते आये है। ये नया शोरूम ग्राहको को विश्वस्तरीय रिटेल वातावरण और उत्तम ग्राहक सेवा देने के प्रति प्रतिबद्ध है। तनिष्क टाईटान के हालमार्क और टाटा ग्रुप के भरोसे के साथ हमेशा ही सर्वोत्तम श्रेणी देने में अग्रणी रहा है। स्टोर में अत्याधुनिक कैरेट मीटर है जो की सोने की शुध्द्धता की माप की सबसे सटिक तरीके से गारंटी देता है। जिससे पूराने सोने पर सबसे बढ़िया एक्चेंज भाव मिलने का वादा भी मिलता है। इस अवसर पर कम्पनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मनीष गुप्ता, एरिया मैनेजर विक्रम मनसुखानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
You must log in to post a comment.