
आजमगढ़ -मिशन इन्द्रधनुष-अभियान 7 नवम्बर से 17 नवम्बर तक
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ – जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने जिला महिला अस्पताल मंे इन्द्रधनुष मिशन के अन्तर्गत द्वितीय चरण में सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान का फीता काट कर उदघाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नवजात बच्चों को पोलियो की ड्राप भी पिलायी गयी। यह अभियान के अन्तर्गत द्वितीय चरण 7 नवम्बर 2017 से 17 नवम्बर 2017 तक चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि इस अभियान मंे 38000 बच्चों, 7744 गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 452 एएनएम, 177 पर्यवेक्षक तथा 86 डाक्टर लगाये गये है तथा इस टीकाकरण के अन्तर्गत बीसीजी, पेन्टाभैलेण्ट, ओपीवी, खसरा, जेई, आईपीवी का टीकाकरण 0 से 1 वर्ष तक के बच्चांे को लगाया जायेगा।
You must log in to post a comment.