
आजमगढ़-भाजपा से मेरा अब कोई सरोकार नहीं-अभिषेक जायसवाल दीनू
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट- शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष का टिकट न मिलने के बाद बगावती तेवर दिखा रहे तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा जायसवाल के पुत्र अभिषेक जायसवाल दीनू ने रविवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दलित, पिछडे़, वैश्य समाज की आवश्यकता अब भारतीय जनता पार्टी को नहीं रही, वह अपनी नीतियों से भटक चुकी है और सत्ता के नशे में चूर है।
दीनू और इंदिरा सब्जी मंडी स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात कर रही थी। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े, वैश्य समाज को भाजपा ने छलने का काम किया है। इन दबे कुचले समाज के लोगों से प्रति भाजपा को कोई सरोकार नहीं है। विकास और भ्रष्टाचार का झूठा राग अलापने वाली भाजपा को अब बेदाग छवि के लोग रास नहीं आ रहे है। असमाजिक व ठेकेदार लोगों को लाभ पहुंचाने मात्र के लिए बड़े ही सुनियोजित तरीके से मेरी राजनैतिक हत्या का प्रयास किया गया लेकिन जहां दबे कुचलों की बात न सुनी जाए उस भाजपा से मेरा अब कोई सरोकार नहीं होगा। मै खुद को भाजपा से मुक्त करता हूं।
You must log in to post a comment.