
घायल अपराधी
आजमगढ़ – पुलिस मुठभेड़ में डकैती व पशु उठाने वाला बदमाश घायल,बोलेरो व देशीकट्टा बरामद
पूर्वांचल डेस्क आजमगढ़ रिपोर्ट :- अभिषेक कुमार सिंह
आजमगढ़ :- जिले के कन्धरापुर थाना क्षेत्र के सेंहदा गांव के जंगल में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुआ। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशो के रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायर करने लगे जवाबी कार्रवाई में बदमाश आतिश घायल हो गया।


बदमाश की गोली से एक सिपाही अभिषेक घायल हो गया। घायल बदमाश को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। एसपी अजय साहनी ने बताया कि घायल बदमाश आतिश अन्र्तजनपदीय लूट और डकैती गिरोह का सरगना है। आजमगढ़ सहित जौनपुर,गाजीपुर,सुल्तानपुर,अम्


You must log in to post a comment.