
आजमगढ़- निकाय चुनाव: आप से तेज बहादुर यादव ने किया नामांकन
आजमगढ़-डेस्क- रिपोर्ट- शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़। निकाय चुनाव में बड़े दलों के प्रत्याशी अभी तक भले ही नामांकन में रूचि न दिखाये हो लेकिन छोटे दल और सामाजिक संगठन पूरी ताकत के साथ मैदान में कूद चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तेज बहादुर यादव भी लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किये। आप द्वारा सिधारी कार्यालय से निकाले गए जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। नामाकंन के बाद तेजबहादुर यादव ने कहा कि नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और दबंगई को समाप्त करना उनका लक्ष्य है। चुनाव जीतने के बाद वे यहां हुए घोटालों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कृत संकल्पित है।
You must log in to post a comment.