
आजमगढ़-नगर निकाय चुनाव: भाजपा से अजय सिंह ने किया नामांकन
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट- शैलेन्द्र शर्मा


आजमगढ़। नामांकन के आखिरी दिन सभी पार्टियो ने अपने प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा के उम्मीदवार अजय सिंह ने अपने हजारो समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के उपरान्त अजय सिंह ने कहा कि मेरे उपर भाजपा के हाई कमान ने भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है। मैं पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के इस फैसले का स्वागत करते हुए आजमगढ़ नगरपालिका की यह सीट जीतकर भाजपा के झोली में डालने का काम करूंगा साथ ही नगर की जनता ने मुझे अवसर दिया तो मैै नगर का चैमुखी विकास करूंगा और शहर का कायाकल्प कर दूंगा। अपने आजमगढ़ को मैं महानगरो की तर्ज पर विकसित करने का काम करूंगा। पर्चा दाखिला के दौरान अजय सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह, अमित तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, महामंत्री ब्रजेश यादव, सूरज जायसवाल सहित हजारो समर्थक उपस्थित थे।
You must log in to post a comment.