
आजमगढ़-दुर्घटना-महिला की मौत, एक घायल
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-प्रभात कुमार सिंह- तहसील-लालगंज


आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कंजहित बाजार के समीप आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही चार पहिया वाहन की चपेट में आने से जौनपुर जिले के थाना चन्दवक हीरापुर मचहटी निवासिनी मेवाती उम्र 50 वर्ष पत्नी स्व० शिवकरण राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उनका पुत्र सिंटू उम्र 22 वर्ष पुत्र स्व शिवकरण बुरी तरह से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक मेवाती अपने पुत्र सिंटू के साथ साईकिल से कंजहित बाजार जा रही थी। मेवाती ज्योही कंजहित बाजार के पास पहुंची ही थी की आजमगढ़ की तरफ से जा रही तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। जबकि उसका पुत्र सिंटू बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जबकि पुत्र सिंटू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज मे उपचार के बाद डाक्टरो ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
You must log in to post a comment.