
आजमगढ़- डांस यूपी डांस सिंग यूपी सिंग का ग्रेंड फिनाले सम्पन्न
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुवेदी-सिटी रिपोर्टर


आजमगढ़। भविष्य दीप कला केन्द्र द्वारा डांस यूपी डांस सिंग यूपी सिंग का ग्रेंड फिनाले राहुल प्रेक्षागृह सिधारी में सकुशल सम्पन्न हुआ। गें्रड फिनाले का उद्घाटन श्रीमती वंदना द्विवेदी (प्रवक्ता) ने किया।
आरडीआई के बच्चों द्वारा काली मां पर आधारित नृत्य नाटिका ने मन मोह लिया। फिनाले में लगभग 90 बच्चों ने डांस और गायन के कड़े मुकाबले में अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से जलवा बिखेरा। आयोजक शरद गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता प्रथम, द्वितीय व तृतीय ग्रुप में बांटी गयी थी। जिसमें प्रथम ग्रुप में डांस में प्रथम श्लोक, द्वितीय श्रेया व तृतीय इशिता श्रीवास्तव व अराध्या उपाध्याय ने प्राप्त किया। डांस द्वितीय ग्रुप ने प्रथम समीर, कस्यप, द्वितीय अनमिषा, व प्रांजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार तृतीय ग्रुप डांस में प्रथम रोली श्रीवास्तव, शिवानन्द द्वितीय और अजय गौंड ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार गायन भी तीन वर्गों में आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम गु्रप प्रार्थना श्रीवास्तव में प्रथम, महालक्ष्मी द्वितीय, मो0 रजाक तृतीय स्थान पर रहे।
You must log in to post a comment.