
आजमगढ़-ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति की मौत
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट- संतोष मिश्रा- तहसील बूढ़नपुर
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र अंबारी-बुढ़नपुर मार्ग पर स्थित कालीमठ के पास शनिवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार दंपति मौत हो गयी। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सिसवारा ग्राम निवासी रमेश राजभर (35) पुत्र दलसिंगार की ससुराल अहरौला थाना क्षेत्र के निदियापुर चकलतीपुर गांव में स्थित है। शनिवार की सुबह रमेश अपनी पत्नी पुष्पा देवी (32) के साथ बाइक द्वारा अपनी ससुराल गया था। ससुराल जनों से मिलकर शाम करीब चार बजे बाइक सवार दंपति वापस अपने घर के लिए रवाना हुए। रास्ते में अंबारी-बुढ़नपुर मार्ग पर स्थित कालीमठ के पास उक्त दंपत्ति तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में बाइक चालक रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी पुष्पा मौके पर तड़पती रही। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मार्टीनगंज ने मृतकों को सरकार से समुचित मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
You must log in to post a comment.