
आजमगढ़-जनपदीय परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-सोनू तिवारी-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़ | जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट के सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद की जनपद आजमगढ़ की बोर्ड परीक्षा-2018 हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारण हेतु जनपदीय परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आॅन लाइन फीड किए गये परीक्षा केन्द्रो के सत्यापन पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र के सत्यापन में विद्यालय के उपलब्ध शिक्षण कक्ष, विद्यालयों में छात्र/छात्राओं के बैठने की स्थिति, विद्यालय में चहरदीवरी/लोहे के गेट, विद्यालयों में प्रशन पत्र रखने हेतु लोहे की आलमारी की व्यवस्था, विद्यालय में सीसीटीवी, शौचालय, पानी एवं बिजली तथा साफ-सफाई व्यवस्था आदि बिन्दुओं की जांच की जायेगी। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों की उपरोक्त बिन्दुओं का सत्यापन करते हुए जांच रिपोर्ट दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे। उन्होने कहा कि विद्यालयों के सत्यापन मंे कोई लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 वीके शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
You must log in to post a comment.