
आजमगढ़-किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड सठियांव में पेराई सत्र शुरू
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़ | किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड सठियांव का द्वितीय पेराई सत्र का शुभारम्भ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। जिलाधिकारी ने फीता काट कर पेराई सत्र के तहत गन्ने का तौल कराकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर बताया गया कि मिल समिति द्वारा 44 क्रय केन्द्रांे की स्थापना की गयी है इस पेराई सत्र के दौरान 40 लाख कुन्तल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया हैै। मिल के कृषकों से कहा गया कि मिल से सप्लाई टिकट मिलने पर ही गन्ने की कटाई करते हुए जड़-पत्ती अगोला रहित जिस प्रताति की सप्लाई टिकट हो उसी प्रजाति के गन्ने की आपूर्ति करें। जिलाधिकारी ने बताया कि क्रय किए गये गन्ने का भुगतान 14 दिन में कृषकों के खाते मंे भेज दिया जायेगा। किसाी भी किसान का गन्ना क्रय के अभाव मंे अवशेष नही रहेगा।
इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के उपसभापति पराग यादव संचालक आनन्द उपाध्याय, संचालक प्रतिनिधि मुन्ना राय, मुख्य गन्ना अधिकारी एसके श्रीवास सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं किसान उपस्थित थंे।
You must log in to post a comment.