
आजमगढ़-कटघर लालगंज में 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-प्रभात कुमार सिंह- तहसील-लालगंज
आजमगढ । नगर पंचायत कटघर लालगंज में अध्यक्ष पद के लिए आज आठवे दिन 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विजय सोनकर, समाजवादी पार्टी के महेश सोनकर ,तथा फूलमती पत्नी लालचंद व कमलेश पहाड़िया ने निर्दल नामांकन किया। समाजवादी पार्टी समर्थक अपने प्रत्याशी महेश सोनकर के साथ नाचते गाते सड़कों पर अपनी मजबूती का प्रदर्शन किये। वहीं भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार विजय सोनकर के साथियों की संख्या भी कहीं से कम नहीं थी। सहजानन्दराय क्षेत्रीय मंत्री गोरखपुर प्रान्त , पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह तथा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह, ध्रुव सिंह, पूर्व चेयरमैन उषा जायसवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, राम नयन सिंह ऋषिकांत राय, उमाशंकर मिश्र, संजय जायसवाल , रजनीकान्त सोनकर,विजय सोनकर के नामांकन जुलूस के साथ पूरी तन्मयता पूर्वक डटे थे। वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक बेचई सरोज, शरद यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख जीयालाल यादव, विपिन साहू, राजनरायन यादव, व अन्य समाजवादी नेता मौजूद थे। निर्दल उम्मीदवार फूलमती पत्नी लालचंद कनौजिया की तो उनके समर्थक भी पूरे जोश के साथ नामांकन करने से पूर्व बाजार भ्रमण करते हुए नामांकन स्थल पर पहुचे।
You must log in to post a comment.