
आजमगढ़-कटघर लालगंज को एक आदर्श माडल के रूप में विकसित करूँगा
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-गौरव कुमार रघुवंशी-तहसील-लालगंज
आजमगढ़| लालगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी महेश सोनकर ने कहा की यदि जनता ने हमें चुना तो लालगंज कटघर को एक आदर्श माडल के रूप में विकसित करूँगा| महेश सोनकर अपने समर्थको के साथ लालगंज के मोहल्ला सिविल लाइन , लोहिया नगर , कटघर उत्तरी व कटघर दक्षिणी मे वोटरो के घर घर जाकर लोगो से जनसंपर्क किया और अपने लिए वोट मांगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज , पूर्व सभासद लालता सोनकर , कामता प्रसाद सोनकर , चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव , पूर्व सभासद मोहम्मद इस्लाम , पूर्व प्रमुख जियालाल यादव , पाचू यादव , विपिन साहू , गोरख यादव , पूर्व सभासद महेन्द्र यादव , रामाश्रय यादव , सूर्यनाथ यादव , दिनेश सोनकर , मोती लाल , अशरफ , वहीद , वीरबल प्रजापति , राजेश , मन्नौवर अली , मोहरम , गुलाब राजभर , विनय श्रीवास्तव , मिथिलेश , रवि , नूरआलम , राकेश उर्फ झिन्नू , गुलाब यादव विवेक सोनकर , सरविन्द यादव ,सुशील यादव , धर्मेन्द्र सोनकर , आकाश सोनकर , रामदुलार यादव , सहित अन्य नगरवासियो साथ साथ घुमते रहे।
You must log in to post a comment.