
आजमगढ़-एनटीपीसी दुर्घटना- कार्मिकों के सम्मान में पौधरोपण
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा


आजमगढ़। रायबरेली एनटीपीसी दुर्घटना में ब्यालर फटने से मारे गये कार्मिकों के सम्मान में कुंवर सिंह उद्यान में पौधे रोपकर सामाजिक संस्था प्रयास ने दिवंगतों को याद कर सामाजिक सरोकार से जुडे़ मुद्दों पर विमर्श किया और कार्यक्रम के अन्त में दिवगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रयास संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि गैर राजनैतिक सामाजिक संगठनों ने देश के उत्थान में सदैव अग्रणी रहकर भूमिका निभाई है। चुनावी माहौल में समाजसेवियों की असली पहचान उजागर हो जाती है, बिना किसी प्रत्याशा के समाज हित में संलग्न रहना समाज की सच्ची सेवा है। उन्होने हासिए पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी के लिए ‘‘प्रतिदिन निकाले मुठ्ठी भर अनाज, जिसे पा सके वंचित समाज’’ आह्वाहन किया।
इस अवसर पर ई0 सुनील यादव, अतुल श्रीवास्तव, शिखा मौर्य, शम्भू सोनकर, सीएल यादव, घनश्याम मौर्य, राहुल निषाद, गणेश साहनी, संदीप चौधरी, पंकज यादव आदि लोग मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.