
आजमगढ-12 नवम्बर को रेनो की नई रेनाल्ट कैप्टर कार की लांचिग
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-अभिषेक सिंह- सिटी रिपोर्टर
आजमगढ। रानी की सराय क्षेत्र के सईदवारा बाजार में स्थित रेनाल्ट शोरूम पर 12 नवम्बर को रेनो की नई रेनाल्ट कैप्टर कार की लांचिग की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी कम्पनी से आये एएसएम सुधीर चौधरी व रेनाल्ट आईए आटो मोबाईल के एमडी मो0 हाशिम ने संयुक्त रूप से दी। आगे उन्होने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि इस नई रेनाल्ट कैप्टर कार जो बेहद अत्याधुनिक खूबियों से लैस है और इस कार को 27 नये स्टाईल व डिजाइन दी गयी है। इस कार का लुक अन्य कारों से बेहतर है। कार में स्मार्ट, एक्सस कीलेस इन्ट्री, आटो मैटिक एसी, वाईपर और हेडलैम्प, पुसबटन स्टार्ट, फ्लोटिक साइड इंडीकेटर, फुल एचडी एलईडी, स्पाइयर हेडलैम्प, रीपल टेललैम्प और आटो मैटिक टर्निंग फाग लाइट के साथ लांच किया जायेगा। कैप्टर की सफलता को बरकार रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरते हुए रेनो ने इस नये उत्पाद को लांच होगा। इस अवसर पर डायरेक्टर हाजी इसरार अहमद, मो कासिम, एमडी हाशिम, जीएम नज्मुद्दीन, सेल्स हेड सचिन सिंह, अबुसाद अहमद सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.