
आग से गृहस्थी के सामान जलकर राख
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-बृज भूषण रजक-मेहनगर
आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के बोगरिया बाजार में स्थित आवासीय मकान में अज्ञात कारणों से घरेलू सामान जलकर नष्ट। बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी खजुरा फुलाईच जो बोगरिया बाजार में आवासीय मकान बनाकर लगभग 30 वर्षों से रह रहे थे। शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से TV ,कूलर ,बक्सा ,सोफा सेट साइकिल ,खटिया, रजाई गद्दा सहित आदि घरेलू सामान के साथ-साथ 5 कुंतल धान 3 कुंतल गेहूं,1000 ₹ जलकर नष्ट हो गए। आस पड़ोस के लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वहीं अखिलेश कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गये।
You must log in to post a comment.