
आखिरकार तबलीगी जमात की वजह से यूपी आजमगढ़ यूपी में आजमगढ़ भी हो गया कोरोना पॉजिटिव


आज़मगढ़ 3 अप्रैल ।उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से कोरोना को लेकर एक बड़ीग खबर है । आखिरकार जिसकी आशका व्यक्त की जा रही थी वह सच हुआ ।अब तक कोरोना से मुक्त 55 लाख की आबादी वाला आज़मगढ़ जनपद कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट में आ ही गया । हालांकि अभी जो को रोना पॉजिटिव के तीन मरीज पाए गए हैं वह आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर कस्बे में एक ही स्थान के हैं । इसी के मद्देनजर प्रशासन ने 1 दिन पूर्व ही इस कस्बे को पूरी तरह सील कर दिया था ।वहां आने-जाने वालों पर पाबंदी लगा दी गई थी कि वे लोग बिना थाने में सूचना दिए कहीं नहीं आएंगे जाएंगे ।प्रशासन ने उन स्थानों को पूरी तरीके से सैनिटाइज भी करा दिया था और जहां पे रुके हुए थे उन लोगों को क्वारनटाइन में रखा गया है । आपको बता दें कि 1 अप्रैल को मुबारकपुर कस्बे में दिल्ली निज़ामुद्दीन के तबलीगी जमात से लौटे 16 लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया था जिसमें से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं । यह तीनों लोग गाजियाबाद तेलंगाना और हैदराबाद के रहने वाले हैं । इसके अलावा 13 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसमें 10 लोग आजमगढ़ के हैं ।कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि आज जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में दी । इस सूचना के बाद पूरे जिले में हड़कंप व्याप्त है ।इसे लेकर जिले के के मुबारकपुर कस्बे और आस-पास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है ।
डीएम आज़मगढ़ एनपी सिंह ने बताया कि कि 2 दिन पूर्व मुबारकपुर कस्बे मे दिल्ली के तबलीगी जमात से करीब 16 लोग आए थे जो दूसरे प्रदेशों के हैं ।वह मुबारकपुर कस्बे में रुके हुए थे ।किसी व्यक्ति की सूचना पर उन्हें तत्काल कब्जे में लेकर जांच के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर आज़मगढ़ में भेजा गया था । वहां से उनका सैंपल लेकर वाराणसी भेजा गया था जिसके बाद शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने के पर इस सैंपल में तीन ऐसे लोग मिले हैं जिनकी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पिछले 11 दिनों से लाख डाउन के दौरान आजमगढ़ में एक भी कोरोना के मरीज नहीं पाए गए थे लेकिन आज मिले इन मरीजों से खासतौर से मुबारकपुर में उन स्थानों पर खतरा बढ़ गया है जहां पर यह रुके हुए थे ।जनता से एक बार फिर गुड़ न्यूज़ भारत की तरफ से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए आप लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और अपने घरों से कतई ना निकले क्योंकि अब बचाव का एक मात्र ये ही रास्ता है ।
You must log in to post a comment.