अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, 40 ड्रम शीरा शराब व कार बरामद, दो गिरफ्तार
आजमगढ़- डेस्क- रिर्पोट- शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़। एसटीएफ की मदद से जिले के गंभीरपुर क्षेत्र में शराब की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया। छापेमारी के दौरान मकान से 40 ड्रम शीरा शराब व कार की बरामदगी के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर बुधवार की भोर में एसटीएफ की लखनऊ यूनिट के सदस्य जिले में पहुंचे और गंभीरपुर थाने से कुछ दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक मकान में छापेमारी की। इस दौरान गृहस्वामी परिवार के एक सदस्य सहित दो लोग टीम के हत्थे चढ़ गए। साथ ही मौके से भारी मात्रा में शीरा शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर मिली कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। जिस मकान पर छापेमारी की गई वह स्थानीय रानीपुर रजमो ग्राम निवासी प्रमोद सिंह का बताया गया है। इस मामले में पकड़ा गया एक व्यक्ति गृहस्वामी का भाई बताया जा रहा है। भोर में एसटीएफ द्वारा की गई इस कार्रवाई की भनक मुकामी थाने को भी नहीं लग सकी। पुलिस की इस उपलब्धि के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस मीडिया से दूरी बनाए रखी। बरामद शराब की कीमत का आकलन 50 लाख रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है।
You must log in to post a comment.