
अराजकतत्वो ने बाइक में लगाई आग, रिपोर्ट दर्ज
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-मोहम्मद यासिर-सरायमीर
आजमगढ़| सरायमीर थाना के मोहल्ला सिरादी की पूरा में बीती रात नगर पंचायत निर्दलीय प्रत्याशी के परिवार की बाइक को अज्ञात व्यक्ति ने फूंक दिया । जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना व नगर पंचायत के मोहल्ला सिरादी की पूरा निवासी वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर पुत्र मोबिन अहमद का घर रौज़ा अली आशकान के पास है जिनकी पत्नी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी थी। जिसका चुनाव दिनांक 22 अक्टूबर 017 को था । चुनाव की भागदौड़ के बाद रात में वसीम अहमद का भाई मसूद अपनी बुल्ट रौज़ा अली आशकान के पास खड़ी कर घर चला गया था सुबह जब बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि बाइक जली हुई है इस सम्बन्ध वसीम अहमद थाना सरायमीर में पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के तहरीर दी पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है ।
You must log in to post a comment.