
अनन्या कान्वेंट पब्लिक स्कूल कार्यवाई-स्कूल बंद करने की नोटिस
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-मोहम्मद यासिर-सरायमीर
विकास खण्ड मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में स्थित अनन्या कान्वेंट पब्लिक स्कूल को खण्ड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए ) ब्लाक मिर्जापुर आजमगढ़ प्रभावित देवी ने जांच के दौरान कमी पाने पर बंद का दिया आदेश।स्कूल के बंद किए जाने के आदेश के सम्बन्ध में मोबाइल फोन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर ( एबीएसए ) सम्पर्क बात की गई उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी निजामाबाद वागीश कुमार शुक्ल के आदेश पर मैं कमालपुर गांव में स्थित अनन्या कान्वेंट पब्लिक स्कूल पहुंची तो देखा कि पूर्व में दोबार बंद करने की नोटिस के बाद भी कक्षा एक से कक्षा आठ तक की शिक्षा जारी है जबकि स्कूल की एक भी कक्षा की मान्यता नही है और स्कूल में ना ही प्रबंधक ना ही प्रधानाचार्य उपस्थित थे । स्कूल बंद के सम्बन्ध में जब स्कूल के प्रबंधक बाल केशरी चौहान से मोबाइल फोन पर सम्पर्क कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं स्कूल की मान्यता के प्रार्थना पत्र दाखिल कर चुका हूं जल्दी ही मान्यता मिल जाएगी। समझ में नहीं आ रहा है कि शिक्षा अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सिर्फ हमारे ही स्कूल को ही क्यों बंद करने का आदेश दिये हैं जबकि क्षेत्र में बीना मान्यता के बहुत से स्कूल चल रहे हैं।
You must log in to post a comment.