
अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को मरी टक्कर,मौत
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-संतोष मिश्रा-तहसील-बुढ़नपुर
आजमगढ़| कप्तानगंज थाना के पसीपुर गांव के पास हाइवे पर दोपहर 12:30 बजे अतरौलिया के तरफ आ रही अज्ञात वाहन के चपेट में आने से तारा राजभर पत्नी स्वदेशी राजभर उम्र 60 वर्षनिवासी रसूल पुर पसीपुर घाश काटने जा रही थी।वाहन की चपेट में आने से मौक़े पर मौत हो गयी।वाहन फरार हो गया।तारा 5 बच्चों की माँ थी।लास को एस0 ओ0 कप्तानगंज ज्ञानेश्वर मिश्र अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।
You must log in to post a comment.