आजमगढ़। नगर पंचायत अजमतगढ़ पर निर्दल प्रत्याशी पारस सोनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्धधी बसपा के कुमार गौरव को हराकर जीत दर्ज की। निर्दल प्रत्याशी पारस सोनकर को कुल 2005 मत मिले जबकि दूसरे नम्बर पर बसपा के कुमार गौरव 1639 वोट मिला। जीत के बाद पारस सोनकर के समर्थको मंे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समर्थको ने उन्हें फूल-मालाओ से लाद दिया और एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दी। पारस सोनकर ने जीत के बाद कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि जनता की जीत है। उन्होने कहा कि नगर पंचायत निजामाबाद को आदर्श नगर पंचायत की श्रेणी में खड़ा करूंगी। नगर की जनता के सुख दुख का ख्याल रखूंगा। तो वही जीयनपुर नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी हरिशंकर यादव 1191 वोट पाकर जीत दर्ज किये। वे अपने निकटतम प्रत्याशी बसपा के खुरमुल्ली गुप्ता को हराकर नगर पंचायत सीटी पर कब्जा किया। बसपा के खुरमुल्ली गुप्ता 895 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
You must log in to post a comment.