
अंतर जनपदीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तिरूपति में प्रतिभाग करेंगे जिले के एथलेटिक्स-एसके सत्येन-सचिव,जिला एथलेटिक्स संघ
रिर्पोट- विनोद सिंह सोनू
आजमगढ़। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जनपदीय एथलेटिक्स में खिलाड़ियों का चयन नगर के सुखदेव पहलवान स्टेडियम में किया गया। संघ के सचिव एसके सत्येन ने हरी झण्डी दिखाकर खिलाड़ियों केे चयन प्रक्रिया की शुरूआत की। कुल 83 बालक बालिकाओं में 12 बालक व 3 बालिकाएं चयनित हुई। जिसमें 16 वर्ष आयु में दीपक कुमार व अनिकेत 100 मीटर दौड़, विवेक कुमार 200 मीटर, बृजेश यादव 400 मीटर, धीरज यादव 1000 मीटर, विशाल सिह उंची कूद, अजीत मौर्या लम्बी कूद, मो. अर्मगाॅन शाॅटपुट एवं बालिका वर्ग में पल्लवी राय 400 मीटर, चांदनी सोनकर 100 मीटर दौड़ में चयनित हुई। इसके अलावा 14 वर्ष में ऋतुराज पाठक 100 मीटर, विपुल यादव 600 मीटर दौड व उमाशंकर शाॅटपुट व आदर्श सिंह उंचीकूद एवं बालिका वर्ग में प्रिया सिंह का 100 मीटर में चयनित हुई।
सचिव श्री सत्येन ने बताया कि आगामी 23 नवम्बर से 25 नवम्बर 2019 को चयनित खिलाड़ियांे को अंतर जनपदीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तिरूपति में प्रतिभाग करने के लिए 20 नवम्बर को जनपद से रवाना किया जायेगा। चयनित खिलाड़ी हाईस्कूल अंकपत्र, आयु प्रमाण, आधार कार्ड, दो फोटो की छायाप्रति जमा करा दें। जिसके लिए विनोद सिंह सोनू 8960936361 व अनिल तिवारी 9918726480, राजेश मौर्या 9451118886 से सम्पर्क कर सकते है।
चयन प्रक्रिया को पूरा करने में आशा एथलेटिक्स कोच, विनोद सिंह सोनू, राजेश मौर्या, अनिल तिवारी, भूपेन्द्र वीर सिंह आदि का सहयोग रहा।
You must log in to post a comment.